भोपाल

Delhi Blast से पहले एमपी में पकड़े गए दो युवक, दिल्ली में बड़ा धमाका करने की थी तैयारी

Delhi Blast: दिल्ली में विस्फोट से पहले स्पेशल सेल ने मध्यप्रदेश से दो संदिग्ध युवक पकड़े थे, जो देश में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थें। दोनों युवक दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में बड़ा धमाका करने की तैयारी में थें।

2 min read
Nov 11, 2025
Delhi Blast से पहले एमपी में पकड़े गए दो युवक, देश में बड़े धमाके की कर रहे थे तैयारी (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

Delhi Blast: दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। 25 घायल हो गए। धमाका शाम 6.52 बजे सुभाष मार्ग चौराहे की लाल बत्ती पर धीमी गति से चल रही कार के पिछले हिस्से में हुआ। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में विस्फोट से पहले स्पेशल सेल ने मध्यप्रदेश से दो संदिग्ध युवक पकड़े थे, जो देश में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थें। दोनों युवक दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में बड़ा धमाका करने की तैयारी में थें।

ये भी पढ़ें

एमपी में बेटे ने मृत पिता को कराया ‘जिंदा’, चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा

राजगढ़ से पकड़ा गया था कामरान कुरैशी

terrorist Kamran Qureshi arrested in rajgarh फोटो- ANI

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा से 8 सितंबर को स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट्स ऑफ ईराक एंड सीरिया (ISIS) से जुड़े आतंकवादी को गिरफ्तार किया। आतंकी का नाम कामरान कुरैशी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहीद कालोनी ब्यावरा निवासी कामरान पिता अब्दुल रसीद कुरैशी 26 वर्ष व अन्य कुछ आरोपियों द्वारा इसी साल में अवैध हथियारों की खरीदारी की गई थी। कहीं कोई वारदात को अंजाम देने के इरादे से कुछ लोगों द्वारा दिल्ली में अवैध देशी कटटे, सहित अन्य अवैध शस्त्रों को खरीदा गया था। उनमें ब्यावरा निवासी युवक भी शामिल पाया गया था।

भोपाल से पकड़ा गया अदनान

terrorist Syed Adnan arrested in bhopal

देश में IED ब्लास्ट कर आत्मघाती हमलों की साजिश की तैयारी पहले से चल रही थी। खुफिया जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सक्रिय हुई और 18 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सैयद अदनान को गिरफ्तार किया था। इसके पास से अनेक संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई थीं। आरोपी भोपाल के करोंद इलाके में रहता था। वह सीए की तैयारी कर रहा है। आतंकी अदनान के पिता एकाउंटेंट हैं और मां भी सर्विस करती हैं। पढ़े लिखे और उदारवादी परिवार से होने के बाद भी उसने कट्टरपंथ की राह पकड़ ली थी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अदनान आतंकी फिदायीन यानि आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे। IED ब्लास्ट करने की उनकी ट्रेनिंग अंतिम चरण में थी। शुरुआती पूछताछ में ISI के हैंडलर्स से सीधे संपर्क का खुलासा हुआ था।

संदिग्धों की तलाश में लगातार हो रही थी छापेमारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आतंकवादी ऑनलाइन रेडिकलाइज्ड थे। आतंकी दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में बड़े आतंकी आत्मघाती हमले की साजिश में लगे थे। पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ कर अन्य संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस सक्रियता के बावजूद दिल्ली में विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

Bhopal Model Death: मां बनने वाली थी मॉडल खुशबू, बच्चेदानी की नली फटी, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा

Published on:
11 Nov 2025 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर