MP News : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक छात्र को गंभीर चोट आई है। यह घटना विश्वविद्यालय के एपीजे अब्दुल कलाम होस्टल के पास स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप हुई।
MP News : मध्यप्रदेश के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक छात्र को गंभीर चोट आई है। यह घटना विश्वविद्यालय के एपीजे अब्दुल कलाम होस्टल के पास स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप हुई, जब एक छात्र अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था और कुछ अन्य छात्रों ने उनका रास्ता रोक लिया। एमएससी सेकंड ईयर के छात्र पवन रजत ने गांधीनगर थाना में शिकायत दर्ज करा दी है।
ये भी पढें - कलयुग का ‘श्रवण’ माता-पिता का बनवाया मंदिर
छात्र पवन ने बताया कि शुक्रवार को वह रात करीब 12.45 बजे अपने दोस्त सक्षम आर्य के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी कुछ छात्र जिनमें अनिकेत टेमरे, सौरभ राणा, गौरव विश्वकर्मा, निशात मिश्रा, प्रतीक सिंह तोमर और सौरभ भदोरकर शामिल थे, ने उनकी बाइक रोक ली। इसके बाद, उन छात्रों ने सक्षम को बाइक से खींच लिया और पवन के सिर पर किसी चीज से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। हमलावर छात्रों ने पवन को गालियां दीं और शारीरिक रूप से भी हमला किया। पवन और सक्षम ने अपनी मदद के लिए गार्ड को आवाज दी, जिसके बाद हमलावर छात्र मौके से फरार हो गए।
छात्र ने अपनी शिकायत में कहा कि यह हमला बिना किसी कारण के किया गया और वे चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है। बता दें कि आरजीपीवी ने इससे पहले भी छात्रों ने बीच इस तरह की मारपीट की घटानाएं सामने आ चुकी है। यह घटना विश्वविद्यालय प्रबंधन पर सवाल खड़े करता है।
बताया कि जा रहा है कि हॉस्टल में स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण वहां अंधेरा पड़ा रहता है। सूत्रों के अनुसार देर रात छात्रों के बीच झगड़े का एक कारण नशा भी है। छात्र रात में नशा करते हैं।