
MP News : आपने मंदिर तो बहुत देखे होंगे... किसी में श्रीराम विराजते हैं, तो किसी में मां दुर्गा... पर बालाघाट का यह मंदिर अलग है। यह मंदिर देवी-देवता का नहीं, बल्कि उन माता-पिता का है, जिन्होंने बेटे को जिंदगी दी, उसे संस्कार दिए। किरनापुर के शांतिनगर निवासी मंगलप्रसाद रैकवार ने माता-पिता की स्मृति में यह अनोखा मंदिर(Mata Pita Mandir) बनवाया है, जिसमें उनके पिता, बड़ी माता और माता की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। यह मंदिर न सिर्फ बेटे की श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि समाज को मातृ-पितृ भक्ति की नई परिभाषा देता है।
मंगल प्रसाद ने बताया, जब मकान बन रहा था, तो मां पार्वति पास बैठकर काम देखती थीं। सोचा था कि घर का उद्घाटन मां के हाथों होगा, पर हृदयघात से निधन हो गया। उनकी समाधि घर के पीछे खुले आसमान के नीचे बनाई गई, पर यह देखकर मन में अपूर्णता का अहसास हुआ। उसी क्षण माता-पिता का मंदिर बनाने का संकल्प लिया। खुशी है कि सपना पूरा हो गया। मंदिर में पिता रामरतन रैकवार,बड़ी मां शुभन्ति और मां पार्वति की प्रतिमा स्थापित की हैं।
मंगल प्रसाद के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूर्व परिवहन मंत्री लिखीराम कावरे की मदद से वन विभाग में दैनिक वेतनभोगी की नौकरी मिली। पर यह नौकरी पर्याप्त नहीं थी, उन्होंने पुश्तैनी जमीन बेच रियल एस्टेट का व्यवसाय शुरू किया। दोस्तों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आज इस मुकाम तक पहुंचे।
Updated on:
06 Apr 2025 11:55 am
Published on:
06 Apr 2025 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
