भोपाल

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी, देखेें ताजा अपडेट

MP Board 10th-12th Exam Result : मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च तक प्रदेश भर में कॉपियों की जांच की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद बच्चों के रिजल्ट 1 माह से भी कम समय में बनकर तैयार हो जाएंगे।

2 min read
Mar 29, 2025

MP Board Class 10th-12th Result : मध्यप्रदेश के लाखों स्टूडेंट अपने रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के दौरान आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश के 17 लाख बच्चे शामिल हुए थें। अब मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(MPBSE) जल्द ही जारी करने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च तक प्रदेश भर में कॉपियों की जांच की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद बच्चों के रिजल्ट 1 माह से भी कम समय में बनकर तैयार हो जाएंगे।

साल 2024 में अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक 10वीं-12वीं के परिणाम(MP Board Result) घोषित कर दिए गए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल भी परीक्षा के परिणाम अप्रैल महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

फरवरी-मार्च में हुई थी परीक्षा

बता दें कि फरवरी से मार्च के दौरान एमपी बोर्ड(MP Board Exam Result) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परिक्षाएं आयोजित की गई थी, जिसमें 17 लाख बच्चे शामिल हुए। प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के लिए 3800 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में 103 केन्द्रों पर परीक्षा कराई गई थी। 27 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक 10th बोर्ड का एग्जाम संपन्न हुआ था। वहीं 12th बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 25 मार्च तक चली थी। अब बच्चों की कॉपियों की जांच की जा रही है जो कुछ ही समय में पूरी हो जाएगी। इसके बाद मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन अप्रैल महिने के अंत तकmpbse.nic.inपर 10वीं-12वीं के परिणाम(MP Board Result) घोषित करेगा।

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक

MP Board 10th-12th Exam Result
Published on:
29 Mar 2025 02:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर