भोपाल

विद्यादाती की आराधना, वासंती रंग छाया

वसंत पंचमी पर स्वर्ण जयंती पार्क में सरस्वती पूजा

2 min read
Feb 04, 2025

भोपाल.विद्यादाती की आराधना का पर्व वसंत पंचमी पर सोमवार को शहर में पूरे दिन वासंती रंग छाया हुआ था। जगह-जगह लोग पीले कपड़े धारण कर विद्यादाती की आराधना करते नजर आए। कहीं अभिभावक बच्चों का विद्याआरंभ करा रहे थे तो कहीं सड़कों पर बारातों का नजारा दिखाई दे रहा था। मंदिरों और घरों में श्रद्धालु मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर रहे थे। मंदिरों में भी पीत श्रृंगार कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना और महाआरती हुई।आश्रमों में वेद पुराणों के साथ-साथ मां सरस्वती का पूजन हुआ, वहीं मंदिरों और घरों में मां सरस्वती को पीले चावल का भोग लगाया गया और धार्मिक अनुष्ठान, हवन हुए। शहर में अनेक स्थानों पर मां सरस्वती की झांकी सजाई गई है, यहां पूजा अर्चना, महाआरती के साथ-साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या आदि के आयोजन भी हुए।

मोरपंख से लिखवाएं अक्षर

वसंत पंचमी पर मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में सरस्वती पूजन और बच्चों का विद्या आरंभ हुआ। इस मौके पर 100 से अधिक बच्चों का विद्याआरंभ संस्कार हुआ। बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर मोरपंख से बच्चों को ओम सहित अन्य अक्षरों का बोध कराया। इस मौके पर खिचड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम में राकेश चतुर्वेदी, श्रीकांत अवस्थी, राम रतन बघेल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

नागदाह अग्निहोत्री समाज

नागदाह अग्निहोत्री ब्राह्मण समाज की ओर से वसंतोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अनेक कार्यक्रम हुए और समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से सरस्वती पूजा की। कार्यक्रम में प्रमोद तिवारी, यशवंत पुरोहित, महेश गंगराड़े सहित अनेक लोग मौजूद थे।

मंदिरों में लगी रही भीड़

वसंत पंचमी के मौके पर शहर के मंदिरों में भी दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना हुई और पीले व्यंजनों का भोग लगाया गया। शहर के सरस्वती मंदिर बरखेड़ा, नेवरी मंदिर, बड़वाले महादेव मंदिर, बिड़ला मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भीड़ लगी रही। मां सरस्वती की झांकियां वसंत पंचमी के मौके पर नए और पुराने शहर में 18 स्थानों पर मां सरस्वती की झांकियां सजाई गई। इन झांकियों में मां सरस्वती का श्रृंगार, पूजा अर्चना की गई और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। भारतमाता चौराहा, सूरज नगर हर्षवर्धन नगर, कोटरा सहित अनेक स्थानों पर झांकियां सजाई गई है।

151 जोड़ों ने किया गृहस्थ जीवन में प्रवेश

वसंत पंचमी के मौके पर शहर में शादियों की धूम रही। इस मौके पर ग्राम भैसाखेड़ी पं. दीनदयाल उपाध्याय उपमंडी परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां 151 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित इस विवाह सम्मेलन में वर वधु को उपहार सामग्री भी भेंट की गई। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

सनाढ्य ब्राह्मण समाज के 5 जोड़ों का सामूहिक विवाह

सनाढ्य ब्राह्मण समाज की ओर से दुर्गा मंदिर परमार समाज भवन साकेत नगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के 5 जोड़े परिणय बंधन में बंधे। इस मौके पर मंदिर प्रांगण से एम्स अस्पताल तक ढोल ढमाकों के साथ बारात निकाली गई। जो वापस आयोजन स्थल पर पहुंची। इसके बाद विधि विधान के साथ वैदिक पद्धति से विवाह कराया गया। इस मौके पर महापौर मालती राय, समाज के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Published on:
04 Feb 2025 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर