केदारनाथ में स्थापित की जाएगी नंदी की 3 क्विंटल वजनी प्रतिमा, इसके पहले भोपाल में होगा भ्रमण
भोपाल. केदारनाथ के भीम शिला में रक्षाबंधन पर 3 क्विंटल वजनी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। ग्रेनाइड से बनी यह प्रतिमा सोमवार शाम को कर्नाटक से भोपाल पहुंची है। जिसे राधाकृष्ण फूल माली समाज के भारत टॉकीज िस्थत मंदिर में रखा गया है। इस प्रतिमा की स्थापना युवा माली महासभा की ओर से की जाएगी।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम माली ने बताया कि इस प्रतिमा की लंबाई 3 फीट और ऊंचाई ढाई फीट है। इस प्रतिमा की स्थापना 19 अगस्त रक्षाबंधन पर केदारनाथ में भीम शिला के पास की जाएगी। इसके पहले 9 और 10 अगस्त को भोपाल शहर में अलग-अलग स्थानों पर शोभायात्रा निकालकर भ्रमण कराया जाएगा। 9 अगस्त को भारत टॉकीज से छोला खेड़ापति हनुमान मंदिर तक और 10 अगस्त को महामाई का बाग क्षेत्र में भ्रमण होगा। केदारनाथ में होने वाले स्थापना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर से श्रद्धालु पहुंचेंगे।