बीजापुर

CG News: बीजापुर में 7 नक्सली ढेर, हथियार का बड़ा जखीरा बरामद

CG News: नक्सलियों के साथ जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन में अबतक 2 टॉप लीडर समेत 7 नक्सली ढेर हो गए हैं। मौके से शव के साथ हथियार और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरमाद।

less than 1 minute read
Jun 07, 2025
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सख्त प्रहार (Photo AI)

CG News: बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में लगातार तीसरे दिन नक्सलियों के साथ जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन में अबतक 2 टॉप लीडर समेत 7 नक्सली ढेर हो गए हैं। मौके से शव के साथ हथियार और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरमाद किया गया है।

इसमें दो AK-47 राइफलें भी शामिल है। फिलहाल आस-पास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन और एरिया डॉमिनेशन जारी हैं। मुठभेड़ में शनिवार सुबह दो और नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया। से पहले 1 करोड़ के इनामी नक्सली लीडर सुधाकर और 45 लाख के इनामी नक्सली भास्कर मारे गए थे। इनके अलावा ढेर अन्य नक्सलियों में दो महिला और 3 पुरुष शामिल हैं, जिनकी शिनाख्ती नहीं हो पाई है।

अब तक इन नक्सलियों के शव बरामद

  1. सुधाकर उर्फ गौतम – सेंट्रल कमेटी मेंबर
  2. भास्कर – तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य
  3. 2 अज्ञात महिला नक्सली कैडर.
  4. 3 अज्ञात पुरुष नक्सली कैडर.
Published on:
07 Jun 2025 04:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर