Bijapur Naxal: नक्सलियों के खिलाफ जवान 24 घंटे एम्बुंश चला रहे है। जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन कर रहे है। इस दौरान अब तक कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। मेटापाल जंगलो से पांच नक्सलियों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है।
Chhattisgarh Naxals: गंगालूर थाना के मेटापाल जंगलो से पांच नक्सलियों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पर्ती मेटापाल, पुसनार की ओर निकली थी । इस दौरान मेंटापाल के जंगल से पांच संदिग्ध भागते हुऐ नजर आए। पुलिस नें घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा । पूछताछ में इन्होंने पुलिस से नक्सली होना बताया।
पकडे गए आरोपियों के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, आईईडी लगाने के आरोप पुलिस ने लगाए हैं। इनमें जनताना सरकार अध्यक्ष एक लाख का इनामी साई मंगू के विरूद्ध थाना गंगालूर में 12 स्थाई वारंट लंबित हैं। इसके अलावा महेश कुरसम, लालू पोटाम, फुल्ली पूनेम, धन्नु पूनेम शामिल हैं।