Bijapur News: बीजापुर में गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने उफनती नदी पार कराकर अस्पताल पहुंचाया। फोन करने के बाद भी स्वास्थ्य दल नहीं पहुंचा मज़बूरी में जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने महिला को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया।
Chhattisgarh News: बीजापुर जिले के अंदरूनी क्षेत्र के गांव जहां मूलभुत सुविधाएं के लिए ग्रामीणों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिले के नदी पार गांव की स्थिति भी बेहद खराब है। सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग गंगालूर तहसील के गांव कमकानार की गर्भवती महिला को प्रसव पीडा से तड़प रही थी। परेशान परिजनों ने बचाव दल से संपर्क किया लेकिन सुविधाएं न मिलने पर चारपाई में गर्भवती को नदी पार कराया।
जानकारी अनुसार कमकानार और रेड्डी के बीच एक बेरूदी नदी पड़ती है जो बारिश के कारण अपने उफान पर रही। इस समय कमकानार की गर्भवती महिला रैनू माडवी को प्रसव पीडा ज्यादा होने से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाना था लेकिन बचाव दल व अन्य कोई सुविधा न मिलने पर ग्रामीणों ने जान को जोखिम में डालकर महिला को नदी पार कराया। नदी के समीप ही गर्भवती महिला रैनू माडवी का रेड्डी के डॉक्टर एन. कौशिक एवं नर्स द्वारा जांच उपरांत एंबुलेंस से गंगालूर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर के अनुसार गंगालूर में गर्भवती महिला रैनू माडवी का सुरक्षित प्रसव कराया।
रेड्डी के डॉक्टर के मुताबिक कमकानार के ग्रामीण के द्वारा सूचना दी गई थी। रेस्क्यू दल के पहुंचने से पहले परिजनों ने ग्रामीणों के मदद से गर्भवती महिला को नदी पार कराया। नदी तक एंबुलेंस की व्यवस्था रही। जांच के बाद गंगालूर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।