बीजापुर

Food Poisoning In Bijapur: फूड प्वाइजनिंग से एक मासूम बच्ची की मौत, 35 छात्र बीमार…कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

Breaking News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से 10 किलोमीटर दूर माता रुक्मणी कन्या आश्रम धनोरा स्थित हैं। यहां रविवार रात के खाने में पनीर की सब्जी परोसी गई थी, जिसे खाने के बाद छात्राएं बीमार पड़ गईं। अब एक छात्रा की मौत की दुखद खबर आई है।

2 min read
Dec 10, 2024

Food Poisoning in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में फूड पॉइजनिंग से एक छात्रा की मौत हो गई। दरअसल बीजापुर जिला अंतर्गत ग्राम धनोरा स्थित धनोरा माता रुक्मणी आवासीय आश्रम में फूड प्वाइजनिंग से अध्यनरत छात्रा शिवानी पेलम की मौत हो गई। वहीं लगभग 35 बच्चों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कल दोपहर फूड प्वाइजन का शिकार हुई 27 छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें से 9 बच्चियों को आईसीयू में रखा गया था। आज सुबह दो बच्चियों कि हालत ज्यादा खराब होने लगी। तत्काल उन्हें जगदलपुर मेडिकल कालेज डिमरापाल रेफर किया गया। इसी दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा शिवानी तेलम नें दम तोड़ दिया हैं।

बता दें कि शिवानी तीसरी कक्षा की छात्रा थी जो तूमनार निवासी थी। शिवानी तेलम का शव बीजापुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। इस मामले में कांग्रेस ने विधायक विक्रम मंडावी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है।

मौत का सिलसिला जारी

फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई बच्चियों की हालत अब भी खराब है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी हैं। यह मामला गंभीर होता चला जा रहा हैं अब आरोप भी लगना शुरू हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग पर जिले में संचालित आश्रम शालाओं में अध्यन बच्चो के ऊपर गंभीर नहीं हैं। लगातार बच्चों के मौत का सिलसिला जारी हैं लेकिन अब भी सबक नहीं ले रहा हैं।

आश्रमो में बच्चों कि अच्छी परवरिश के बाद भी आखिर इतनी बड़ी संख्या में एक साथ सभी बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार कैसे हो गई हैं। जिले में संचालित आश्रमों में खानपान की अव्यवस्थाओं पर स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार शिकायत की जा चुकी है। मगर भी विभागीय गंभीर नहीं हैं। इसका नतीजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा हैं। इतना ही नहीं बच्चों की जान तक जा रही हैं।

पहली बार हुई घटना

माता रुक्मणी सेवा संस्थान डिमरापाल द्वारा बस्तर संभाग में 36 आश्रम शालाओं का संचालन किया जाता है। पहली बार किसी संस्थान में फूड पॉइजनिंग की स्थिति सामने आई है। संस्थान के संचालक मंडल के एक सदस्य ने बताया कि यहां से भी संस्थान के एक दल को बीजापुर भेजा गया है, जो पीड़ित छात्राओं के उपचार के लिए सहयोग करेगा।

सियासी पारा बढ़ा विधायक का आरोप

विधायक विक्रम मंडावी नें आरोप लगाया हैं कि बीजापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर व्यवस्था का परिणाम से छात्रा की मौत हो गई हैं स्वास्थ्यमंत्री के दौरे के बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं आया हैं। विधायक विक्रम मंडवी ने मृतक शिवानी तेलम के परिजनों को उचित मुआवजा देने की माँग कि हैं और दोषियों पर सक्त कार्रवाई कि मांग कि हैं।

Published on:
10 Dec 2024 02:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर