बीजापुर

CRPF Camp Attack: NIA ने 17 नक्सलियों पर दायर की चार्जशीट, सीआरपीएफ शिविर हमले में थे शामिल…

CRPF Camp Attack: धर्मावरम में सीआरपीएफ के नए कैंप पर 16 जनवरी 2024 को हुए नक्सली हमले के मामले में एनआईए ने एक्शन लिया है।

less than 1 minute read
Jun 15, 2025
NIA ने 17 नक्सलियों पर दायर की चार्जशीट (Photo AI)

CRPF Camp Attack: धर्मावरम में सीआरपीएफ के नए कैंप पर 16 जनवरी 2024 को हुए नक्सली हमले के मामले में एनआईए ने एक्शन लिया है। एजेंसी ने इस हमले समेत पामेड़ और चिंतावागु में सीआरपीएफ,कोबरा कैंपों पर हुए हमलों की जांच के बाद 17 नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

]एनआईए ने बताया कि चार्जशीट में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार है। उसकी पहचान सोदी बामन उर्फ देवल के रूप में हुई है। बाकी 16 नक्सली अब भी फरार हैं, जिनमें संगठन के शीर्ष स्तर के 2 केंद्रीय समिति सदस्य, 2 विशेष ज़ोनल समिति सदस्य, पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के सदस्य और तेलंगाना राज्य समिति व पामेड़ क्षेत्र समिति के बड़े नेता शामिल हैं। खुफिया इनपुट्स के आधार पर सीमावर्ती इलाकों में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

क्या है बीजापुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले का पूरा मामला?

16 जनवरी 2024 को बीजापुर जिले के धर्मावरम में सीआरपीएफ के नए कैंप में माओवादियों ने हमला किया था। चिंतावागु और पामेड़ में सीआरपीएफ/कोबरा कैंप में भी हमले को माओवादियों ने अंजाम दिया था। आरोपी माओवादियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान सोदी बामन उर्फ देवल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, फरार आरोपियों में दो केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम), दो एसजेडसी और पीएलजीए बीएन नंबर 01, तेलंगाना राज्य समिति और पामेड क्षेत्र समिति के अन्य शीर्ष कैडर शामिल हैं।

Published on:
15 Jun 2025 07:29 am
Also Read
View All

अगली खबर