CG News: बंदूक की गोलियों का शोर गूंजता था, वहां स्कूल की घंटी बजती है। ‘स्कूल फिर चलो अभियान’ के तहत भट्टीगुड़ा में आजादी के बाद पहला स्कूल खुला है।
CG News: @ इरशाद खान। बीजापुर जिले के भट्टीगुड़ा वह इलाका है, जहां कभी नक्सली अपना ट्रेनिंग कैंप चलाते थे, अब स्कूली बच्चों की चहल-पहल से आबाद है। जहां बंदूक की गोलियों का शोर गूंजता था, वहां स्कूल की घंटी बजती है। ‘स्कूल फिर चलो अभियान’ के तहत भट्टीगुड़ा में आजादी के बाद पहला स्कूल खुला है। टिन की छत और लकड़ी की दीवारों से बनी अस्थायी कक्षा में जब पहली बार घंटी बजी, तो गांव के 65 बच्चों ने स्कूल में कदम रखकर इतिहास रच दिया। जिला प्रशासन ने इन बच्चों को वेलकम किट देकर स्वागत किया।
बीजापुर से लगभग 85 किमी दूर बसे भट्टीगुड़ा तक पहुंचना अपने आप में एक चुनौती है। स्कूल के उद्घाटन के लिए नदी, नालों और कीचड़ भरे रास्तों को पार कर शिक्षा अधिकारियों की टीम बाइक से गांव पहुंची। इस बदलाव से स्थानीय लोगों में उत्साह है। यहां अब बंदूक की जगह बस्ता है और डर की जगह उम्मीद है।
यह इलाका कभी नक्सलियों के टॉप लीडर्स का ट्रेनिंग जोन होता था। लेकिन अब सुरक्षाबलों के 10 से ज्यादा कैंप स्थापित हो चुके हैं। इससे नक्सलियों की गतिविधियों में भारी गिरावट आई है और विकास कार्यों को गति मिली है। इन क्षेत्रों में सडक़ों का निर्माण हुआ है और अब तर्रेम से पामेड़ के बीच नियमित बस सेवा शुरू हो गई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल रही है।