बीकानेर

Bikaner: गांवों में परचून की दुकानों पर ‘देसी बार’, खुलेआम बिक रही शराब

राजस्थान के बीकानेर जिले में परचून की दुकान पर शराब बिक्री का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं पूरे मामले पर जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई करने से दूरी बना रहे हैं।

less than 1 minute read
Jul 05, 2025
परचून की दुकान पर शराब बिक्री (फोटो-पत्रिका)

बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में परचून की दुकानों पर खुलेआम शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। यहां शराब ठेकेदारों ने गांवों में अवैध ब्रांचें खोल दी हैं, जहां देर रात तक ज्यादा कीमत पर शराब बेची जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सब आबकारी विभाग की जानकारी में होते हुए भी हो रहा है, लेकिन विभाग मौन धारण किए बैठा है।

जानकारी के अनुसार, शराब ठेकेदार केवल एक अधिकृत दुकान और कुछ गोदामों की स्वीकृति लेकर ग्रामीण इलाकों में कई अवैध दुकानों का संचालन कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार स्थानीय परचून दुकानदारों को मोटा मुनाफा देकर शराब बिकवा रहे हैं। नतीजा यह है कि कई गांवों में अब 24 घंटे शराब मिलना आम बात हो गई है।

अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

जब इस मामले को लेकर आबकारी विभाग के जिमेदार अधिकारियों से संवाद स्थापित करने की कोशिश की गई, तो न तो उन्होंने फोन उठाया, और न ही व्हाट्सएप या टेक्स्ट मैसेज का कोई जवाब दिया। जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते शराब ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं।

मुस्लिम जोहड़ी गांव का मामला

ग्राम पंचायत आनंदगढ़ के मुस्लिम जोहड़ी गांव में गुरुवार रात को एक युवक ने परचून की दुकान से शराब खरीदी, जिसमें एमआरपी से अधिक राशि वसूली गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दुकानदार शराब बेच रहा है और तय कीमत से ज्यादा रुपए ले रहा है। चर्चा यह भी है कि यह शराब बल्लर स्थित अधिकृत ठेकेदार की ओर से सप्लाई की जा रही है, जो परचून दुकानों को अवैध ब्रांच की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सुरेश ढाका के साथी गणपतलाल को SOG ने पकड़ा, 4 साल से था फरार; 50 हजार का रखा था इनाम

Updated on:
05 Jul 2025 04:59 pm
Published on:
05 Jul 2025 04:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर