बीकानेर

राजस्थान मे देर रात भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मच गई चीख पुकार

Bikaner Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बीकानेर संभाग में भारतमाला सड़क पर जैतपुर टोल के पास गुरुवार रात सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jul 19, 2024

Bikaner Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बीकानेर संभाग में भारतमाला सड़क पर जैतपुर टोल के पास गुरुवार रात सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रही एक कार खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी ।टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और देखने वालों की भी चीखें निकल गईं.कार में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई। कार हरियाणा नंबर की थी। महाजन पुलिस, जिला कलेक्टर और एसपी मौके के लिए पहुंच गए हैं।

कार पूरी तरह से पिचक गई
घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कार की स्पीड बहुत तेज थी और रात का समय होने के कारण ड्राइवर आगे चल रहे ट्रक को देख नहीं पाया। इसी कारण हादसा हुआ। सूचना मिलते ही लूणकरणसर सीओ नरेन्द्र पुनियां पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसी दौरान टोल प्लाजा की एम्बुलेन्स भी वहां पहुंच गई। ये हादसा इतना भयंकर थे कि कार पूरी तरह से पिचक गई और अंदर मौजूद लोगों को निकालने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी।

क्रेन के जरिए कार के अन्दर के लोगों को जब बाहर निकाला गया तो एक बच्ची को छोड़ कर सभी की मौत हो चुकी थी। बच्ची को तुरन्त अस्पताल भेजा गया, जहां पहुंचने पर उसने भी दम तोड़ दिया। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे और डबवाली तहसील के निवासी थे।

Updated on:
19 Jul 2024 10:21 am
Published on:
19 Jul 2024 08:06 am
Also Read
View All

अगली खबर