हादसे में 6 मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सर्व समाज कर रहा आंदोलन, बीकानेर में आज प्रमुख बाजार रहे बंद
Bikaner protest: राजस्थान में बीकानेर जिले के देशनोक में पिछले दिनों 6 लोगों की मौत के मामले को लेकर चल रहा आंदोलन अब उग्र होने लगा है। सर्व समाज की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देेने की मांग को लेकर पिछले सप्ताहभर से जिला कलक्ट्रेट पर धरने पर लोग बैठे हैं। प्रशासन से रविवार शाम वार्ता बेनतीजा निकलने के बाद आज बीकानेर बंद का आव्हान किया गया है। लूणकरणसर, कोलायत, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में प्रमुख बाजारों में प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि अत्यावश्यक सेवाओं को बंद से पृथक रखा गया है।
देशनोक क्षेत्र में हादसे में हुई 6 लोगों की मौत के बाद परिजन जिला कलक्ट्रेट पर पिछले सप्ताहभर से धरने पर बैठे हैंं। मृतकों के परिजनों का आर्थिक सहायता और संविदा पर नौकरी देने की मांग सरकार से की गई है। रविवार शाम को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने वार्ता के लिए सर्व समाज के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकला। मांगे पूरी नहीं होने पर लोगों ने आगामी दिनों में आंदोलन को उग्र रूप देने की चेतावनी प्रशासन को दी है।
यह भी पढ़ें: Good News: यमुना जल प्रोजेक्ट: पहले राजस्थान बॉर्डर तक पानी लाएंगे, फिर शेखावाटी तक बिछेगी लाइन
बीकानेर शहर बंद को व्यापार संगठनों और आमजन का समर्थन मिला है। लूणकरणसर, कोलायत, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में प्रमुख बाजार बंद रहे। बंद समर्थक बाजार में घूम घूमकर दुकानें बंद कराते नजर आए। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना रहा और संबंधित इलाकों में अतिरिक्त पुलिसबल भी तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Monsoon: इस बार भी मानसून की होगी धमाकेदार एंट्री, बंपर बारिश की संभावना, जानें ताजा अपडेट