बीकानेर

पांच दिन तक छिपता रहा पेड़ों की टहनियों पर, गडरिए के भेष में पहुंची पुलिस, घेराबंदी करके गलघोंटू हत्यारोपी को पकड़ा

दो साल पहले बिहार निवासी कशिश कुमारी और कालू खां की पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी। कुछ समय बाद कशिश अपने घरवालों को बिना बताए बीकानेर आकर कालू के साथ रहने लगी। दोनों नूरसर में अकेले रहते थे।

2 min read
Jun 02, 2025

नूरसर में युवती की हत्या कर फरार हुआ आरोपी पुलिस को पांच दिन तक चकमा देता रहा। आखिरकार पुलिस ने गडरिए का भेष धारण कर उसे उसी की रोही से दबोच लिया। आरोपी दिन-रात पेड़ों की टहनियों पर छिपकर पुलिस से बचता रहा, लेकिन रविवार को जामसर पुलिस ने उसे धर दबोचा। हत्या के बाद मृतका के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कराया।

ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी

एएसपी (ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि हत्या के आरोपी कालू खां (20), पुत्र मोहम्मद नवाज, निवासी नूरसर को गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर 5 जून तक रिमांड पर लिया गया है।पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नूरसर की रोही में छिपा है। टीम ने ग्रामीण वेशभूषा में, गडरिए का रूप धरकर इलाके में तलाशी शुरू की और उसे पकड़ने में सफलता पाई।

आरोपी ने ही दी थी हत्या की जानकारी

हत्या के बाद आरोपी कालू खां ने अपने मोबाइल से नूरसर में रहने वाली मौसी शबीरा को फोन कर बताया कि उसने कशिश को मार दिया है और उसका शव कमरे में बंद है। इसके बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर दिया। सूचना मिलने पर शबीरा ने कालू के नाना शेरू खां को बताया, जो घर पहुंचा। कमरे की कुंडी खोलकर देखा, तो युवती मृत पड़ी थी। नर्सिंगकर्मी को बुलाकर जब जांच कराई गई, तब उसकी मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सोशल मीडिया से शुरू हुआ था रिश्ता, बंदिशें बनीं मौत की वजह

दो साल पहले बिहार निवासी कशिश कुमारी और कालू खां की पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी। कुछ समय बाद कशिश अपने घरवालों को बिना बताए बीकानेर आकर कालू के साथ रहने लगी। दोनों नूरसर में अकेले रहते थे। आरोपी कालू खां ने कशिश पर सोशल मीडिया और पीहर पक्ष से बात करने को लेकर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी थीं। 25 मई को मोबाइल रखने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गया। तैश में आकर आरोपी ने युवती का मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

यह थी टीम

आरोपी की तलाश में गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी रवि कुमार, कांस्टेबल रामनिवास धायल, हजारीराम, रविन्द्र कुमार व सुनील कुमार शामिल थे।

Also Read
View All

अगली खबर