गैंगस्टर रावताराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा ने बीकानेर के एक युवा व्यवसायी से पांच करोड़ फिरौती मांगी है। फिरौती नहीं देने पर उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है।
बीकानेर। गैंगस्टर रावताराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा ने बीकानेर के एक युवा व्यवसायी से पांच करोड़ फिरौती मांगी है। फिरौती नहीं देने पर उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है।
व्यवसायी ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से शेयर मार्केट ट्रैडिंग से जुड़े व्यवसायी पीयूष शंगारी के पास व्हाट्सअप कॉल आया।
कॉल करने वाले ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी। रुपए नहीं देने अंजाम भुगतने की धमकी दी है। व्यवसायी पीयूष की शिकायत मिलते ही पुलिस टीम को अलर्ट कर उन्हें सुरक्षा दी गई है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से कुछ दिन पहले अनूपगढ़ में एक भाजपा नेता से फिरौती मांग गई थी। गोदारा बीकानेर के लूणकरनसर में कपूरीसर गांव का रहने वाला है। कई बड़े हत्याकांड में गैंगस्टर का नाम जुड़ चुका है। अभी रोहित गोदारा विदेश में हैं। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है।