बीकानेर

राजस्थान की प्राइवेट लग्जरी बस में बैठी थी युवती, आधी रात कंडक्टर ने कंबल खींचकर की ऐसी हरकत, जानें मामला

पीड़िता ने बताया कि पहले कंडक्टर ने स्लीपर सीट का ऑफर दिया, मना करने पर वह रात को सीट के पास आकर बैठ गया और छेड़छाड़ करने लगा।

less than 1 minute read
Jan 13, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

Molestation In Bus: बीकानेर से बांसवाड़ा आ रही निजी बस में महिला यात्री के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की वारदात हुई। इस मामले में प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली युवती ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया, जिस पर सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पीड़िता के बयान होंगे। इसके बाद जांच आगे बढ़ेगी।

पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ की रहने वाली युवती बीकानेर में अध्ययन कर रही है। उसे बांसवाड़ा मुख्यालय पर एक सरकारी योजना में आवेदन करना था। इसके लिए बीकानेर से बांसवाड़ा के लिए निकली। 10 जनवरी की शाम 5:30 बजे निजी लग्जरी बस में बैठी। बस चलने के कुछ देर बाद बस का कंडक्टर बीकानेर निवासी सुनील आया और उसे स्लीपर सीट ऑफर की। साथ ही कहा कि वह भी इसी सीट पर सो जाएगा।

पूरे रास्ते किया परेशान

युवती ने विरोध किया। रात में करीब 12:15 बजे आरोपी कंडक्टर युवती की सीट के पास आकर बैठ गया। युवती का कंबल खींचने लगा और उसके अंदर घुसने का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ की। पूरे रास्ते परेशान किया।

जांच अधिकारी एएसआई गोविंद पाटीदार ने बताया कि युवती की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को युवती के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। इसके बाद अधिकारियों से मार्ग दर्शन लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर