बीकानेर

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में पाक सीमा पर चौकसी, हर हरकत पर कड़ी नजर

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में आतंकी घटना के बाद बॉर्डर एरिया में प्रशासन और पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल को अलर्ट किया गया है।

less than 1 minute read
Apr 24, 2025
फाइल फोटो

बीकानेर। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद बॉर्डर एरिया में प्रशासन और पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल को अलर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आंतरिक सुरक्षा और हर छोटी-बड़ी सूचना को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

इसके बाद संभागीय आयुक्त डॉ. रविकुमार सुरपुर ने सीमावर्ती क्षेत्र में आंतरिक सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें आईजी ओमप्रकाश, कलक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सागर और बीएसएफ के सहायक कमांडेंट महेन्द्र सिंह शामिल हुए।

बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. सुरपुर ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में आतंरिक सुरक्षा संबंधी मापदंडों की पूर्णत: पालना की जाए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय रखकर कार्य करें। प्रत्येक स्थित पर नजर रखें और सूचनाओं को एक-दूसरे के साथ साझा करें। सोशल मीडिया पर गहन निगरानी रखी जाए। किसी तरह की भ्रामक, आपत्तिजनक टिप्पणी, अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।

सीमा पर चौकसी, पाक की हरकतों पर नजर

पहलगाम में हमले के बाद पश्चिमी बार्डर पर बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। पाकिस्तान से लगती प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर पार की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में भी गश्त को बढ़ाया गया है। सेक्टर मुख्यालय के अधिकारी भी सीमा चौकियों से लगातार सम्पर्क साधे हुए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर