बीकानेर

Bikaner: बेटे ने पहनाई कैप तो गले लगकर भावुक हो गई मां, देखें नव नियुक्त कांस्टेबलों की दीक्षांत परेड की तस्वीरें

बीकानेर की पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में २ जिलों के नव नियुक्त कांस्टेबलों की दीक्षांत परेड समारोह की तस्वीरें

3 min read
Dec 05, 2025
फोटो: पत्रिका नौशाद अली

Police Training School Bikaner: प्रदेश की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में बुधवार का दिन महत्वपूर्ण रहा। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (PTS) बीकानेर में टोंक और राजसमंद के 140 नव-प्रशिक्षित कांस्टेबलों ने दीक्षांत परेड के माध्यम से पुलिस सेवा की आधिकारिक शुरुआत की। यह परेड युवा कदमों का वह संकल्प थी, जो अब जनता की सुरक्षा और न्याय की रक्षा की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

(फोटो: पत्रिका नौशाद अली)

बीकानेर की पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दो जिलों के नव नियुक्त कांस्टेबलों की दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया।

(फोटो: पत्रिका नौशाद अली)

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया।

(फोटो: पत्रिका नौशाद अली)

इस समारोह में कुल 140 नव नियुक्त कांस्टेबलों ने संयुक्त पासिंग आउट परेड में भाग लिया।

(फोटो: पत्रिका नौशाद अली)

बैंड की मधुर धुनों के बीच कांस्टेबलों ने परेड में कदम ताल किया और अपनी ट्रेनिंग के दौरान सीखे गए कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

(फोटो: पत्रिका नौशाद अली)

समारोह में विशेष रूप से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया।

(फोटो: पत्रिका नौशाद अली)

पुलिस बेड़े में शामिल हुए कुल 140 कांस्टेबल संयुक्त पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।

(फोटो: पत्रिका नौशाद अली)

समारोह के दौरान एक भावुक पल भी आया, जब एक कांस्टेबल ने अपनी मां को पुलिस की कैप पहनाई और उन्हें सल्यूट किया तो वह भावुक हो गई।

(फोटो: पत्रिका नौशाद अली)

इसके बाद, कांस्टेबल ने अपनी मां को गले लगाकर आशीर्वाद लिया। बेटे के कांस्टेबल बनने पर पूरे परिवार के चेहरों पर खुशी की झलक देखी गई।

(फोटो: पत्रिका नौशाद अली)

दीक्षांत समारोह में एसपी कावेंद्र सिंह सागर,एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी कमांडेंट पीटीएस दीपचंद सहित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

Live-in Relationship : लिव-इन में रह सकते हैं बालिग युवक-युवती, राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Published on:
05 Dec 2025 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर