राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के फ्री एडमिशन के लिए आपके पास आज आखिरी मौका है। यहां देखें पूरी डिटेल्स...
RTE Admission 2024-25 Last Date: राजस्थान के करीब 40 हजार प्राइवेट स्कूलों में अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत फ्री एडमिशन की आज 29 अप्रैल आखिरी तारीख है। पूर्व में 21 अप्रेल आखिर तारीख थी लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 29 कर दी थी। इसके बाद 31 मई को आवेदनों की जांच की जाएगी और 1 जून से 25 जुलाई तक पोर्टल पर उपलब्ध आरटीई सीट्स पर प्रथम चरण आवंटन तथा 26 जुलाई से 16 अगस्त तक द्वितीय चरण के आवंटन का चयन किया जाएगा। जबकि अंतिम चरण का आवंटन 17 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा। आरटीई का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर छात्र ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
जरूरी दस्तावेजों में आय प्रमाण पत्र, बच्चे का आयु प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है।