CG News: बिलासपुर नगर निगम ने अवैध विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई की है। मंगलवार को मेयर पूजा विधानी की अध्यक्षता में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक के बाद निगम की टीम ने रात में ही अभियान शुरू कर दिया।
CG News: बिलासपुर जिले के सड़कों में अवैध बैनर पोस्टर को प्रतिबंधित करने के निर्णय के बाद देर रात नगर निगम ने पूरे शहर में अभियान चलाते हुए लगभग 300 से अधिक अवैध बैनर-पोस्टर को निकाला।
ज्ञात है की मंगलवार को एमआईसी की बैठक में सड़क, डिवाइडर और बिजली पोल समेत सभी शासकीय संपत्तियों पर बिना अनुमति के बैनर पोस्टर को प्रतिबंधित करते हुए तत्काल निकालने का निर्णय लिया गया। इसके बाद निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर रात में एक साथ पूरे शहर में अभियान चलाया गया। नगर निगम ने तीन क्लीनिक और एक अन्य के खिलाफ कुल 80 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।
इधर, कांग्रेस ने एमआईसी के बैनर-पोस्टर के प्रतिबंध के निर्णय पर सवाल उठाया है। जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप है कि 8 मई को संविधान बचाओ रैली का प्रदेश स्तरीय आयोजन होना था, इसके ठीक एक दिन पहले आनन-फानन में बैठक बुलाकर निर्णय लेना अव्यवहारिक है। आखिर किसके इशारे पर महापौर ने एमआईसी बुलाकर यह निर्णय लिया है। निर्णय के तुरंत बाद रातों रात उनके रैली के बैनर-पोस्टर हटाने निगम अमला सड़कों पर उतर आया।
नगर निगम हमें बैनर पोस्टर व लैक्स लगाने की स्शर्त अनुमति दे। कांग्रेस इसके एवज में शुल्क जमा करने भी तैयार है। कृपया अनुमति प्रदान करने का कस्ट् करे! सादर।