Crime News: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के प्रतिबंध के बाद भी बिलासपुर में हुक्का बार बेधड़क चल रहा है। शहर में ऐसे कई बार हैं, जहां युवकों के साथ ही युवतियां भी धुएं का कश लगाती नजर आती हैं।
Bilaspur Crime News: बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वसुंधरा नगर स्थित एक मकान में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर मकान मालिक समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वसुंधरा नगर में मकान मालिक अजय कुमार के घर में तीन संचालक मिल कर अवैध हुक्का बार चला रहे थे। हुक्के का कश लगाने वालों से प्रति घंटे 400 रुपए वसूला जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर रविवार देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर (Crime News) मकान मालिक समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 18500 रुपए समेत सिगरेट, तंबाकू युक्त नशे की सामग्री मिली।
आरोपियों के पास से 18500 रुपए नगद समेत सिगरेट, तंबाकू युक्त नशे की ढेरों सामग्री मिली।