बिलासपुर

Bilaspur High Court: रेप पीड़िता को गर्भपात की अनुमति, DNA सैंपल को भी रखा जाएगा सुरक्षित, HC का बड़ा फैसला

Bilaspur High Court: पीड़िता ने हाई कोर्ट में पीड़िता ने अपने 26 हफ्ते गर्भ को गिराने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। इस याचिका पर हाईकोर्ट ने रेप पीड़िता के हक में फैसाला सुनाया।

less than 1 minute read

Bilaspur High Court: हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने लोरमी की एक पीड़िता को गर्भपात करने की अनुमति दी है। जस्टिस विभु दत्त गुरु की बेंच ने अपने फैसले में कहा है कि इसके साथ ही डीएनए सैंपल को सुरक्षित रखा जाएगा जब तक कि यह मामला कोर्ट में जारी है और इसके खिलाफ पुलिस में क्रिमिनल केस दायर है।

Bilaspur High Court: हाई कोर्ट में पीड़िता ने दायर की याचिका

दरअसल याचिका के मुताबिक पीड़िता ने लोरमी थाने में अपने खिलाफ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता ने हाई कोर्ट में पीड़िता ने अपने 26 हफ्ते गर्भ को गिराने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। इस याचिका पर हाईकोर्ट ने मुंगेली जिले के डॉक्टर से रिपोर्ट मंगाई थी।

सभी शारीरिक जांचों के बाद गर्भपात की प्रक्रिया

Bilaspur High Court: रिपोर्ट में डॉक्टरों की ओर से कहा गया कि 26 हफ्ते के गर्भ को गिराना खतरे से खाली नहीं है लेकिन डॉक्टरों और परिजनों की उपस्थिति में इसे किया जा सकता है। वह भी तब जब इस बारे में कोर्ट गाइडलाइन जारी करें।

कोर्ट ने इसके साथ ही आदेश दिया है कि पीड़िता को जिला अस्पताल मुंगेली में एडमिट करना होगा। इसके साथ ही प्रशासन को मेडिकल की एक टीम भी नियुक्त करनी होगी। यह टीम सभी शारीरिक जांचों के बाद गर्भपात की प्रक्रिया को पूरी कराएगी।

Updated on:
04 Feb 2025 09:13 am
Published on:
04 Feb 2025 09:12 am
Also Read
View All

अगली खबर