Murder Case: बिलासपुर जिले में एक बार फिर अंधविश्वास ने एक युवक की जान ले ली। भूत-प्रेत भगाने के चक्कर में परिजनों ने युवक को बांस की छड़ी और कोर्रा से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
Bilaspur Murder Case: बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र स्थित देवगांव में भूत-प्रेत और जादू-टोना के शक में नशे में धुत सरोज खाण्डेकर (35 वर्ष) की उसके ही परिवार वालों ने मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार देवगांव में 12 फरवरी को सरोज खाण्डेकर ने अपने घर में पार्टी रखी थी। अत्यधिक शराब पीने के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा। यह देख उसके छोटे भाई शैलेन्द्र व मुकेश खाण्डेकर ने भूत-प्रेत का साया होने का शक जताया और अपने पिता गोरेलाल खाण्डेकर व बड़े भाई मनोज खाण्डेकर को झाड़-फूंक के लिए बुलाया। आरोपी गाली-गलौज करते और सरोज को कोर्रा (चमड़े का चाबुक) व बांस से पीटते नजर आए, जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मस्तूरी थाने में दी थी। मर्ग कायम कर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने आरोपियों को उनके निवास स्थान से दबिश देकर हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त कोर्रा व बांस की छड़ी पुलिस को सौंप दी, जिसे जब्त कर लिया गया। 27 फरवरी को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शैलेन्द्र खाण्डेकर (35 वर्ष), मुकेश खाण्डेकर (30 वर्ष), मनोज खाण्डेकर (42 वर्ष)एवं गोरे लाल खाण्डेकर (69 वर्ष) शामिल हैं।