Bilaspur Suspend News: कलेक्टरअवनीश शरण के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान घुटकू और लमेर के संबंध में जनदर्शन में प्राप्त शिकायत जांच करवाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर और खाद्य नियंत्रक बिलासपुर को निर्देशित किया गया।
Bilaspur News Update: बिलासपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान घुटकू और लमेर की राशन दुकान को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त शिकायत पर एसडीएम राजस्व तखतपुर और खाद्य नियंत्रक बिलासपुर ने खाद्य निरीक्षक तखतपुर से जांच करवाई।
जांच में घुटकू दुकान संचालक/विक्रेता गणेश नोनिया द्वारा राशन कार्डधारी को राशन देने दुकान में 3 बार बुलवाया जाना और कार्डधारी को परेशान व प्रताड़ित करने की शिकायत मिली। वहीं लमेर के आश्रित ग्राम नरोतीकापा में 146 राशन कार्डधारी को लमेर दुकान संचालक/विक्रेता दीपक यादव द्वारा समय में खाद्यान्न प्रदाय नहीं करने व दुकान नियमित नहीं खुलने, विक्रेता द्वारा मनमानी कर अनियमितता करने का शिकायत मिली। दोनों संचालकों ने नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं देने पर व खाद्यान्न अनियमितता पाए जाने पर दुकान निलंबित की गई।
शासकीय उचित मूल्य दुकान राजपुर, कुरेली, लिदरी, विजयपुर, कोपरा, सालहेकापा, पथर्रा, देवरीकला, सकेरी, देवतरा, सिंघनपुर, बेलगहना के संचालकों को एसडीएम राजस्व तखतपुर ने नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया कि उक्त दुकान संचालकों द्वारा तय समय सीमा में खाद्यान्न प्रतिपूर्ति नहीं किए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर राजस्व वसूली की कार्यवाही जाए।