Bilaspur News: बिलासपुर जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा में जिले में लक्ष्य के मुताबिक 95% शिक्षार्थियों ने भाग लिया।
Bilaspur News: बिलासपुर जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा में जिले में लक्ष्य के मुताबिक 95% शिक्षार्थियों ने भाग लिया। जिले के चारों विकासखंडों में 550 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
30,000 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से निरक्षर का कलंक मिटाने के लिए 23,760 शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 14,192 महिलाएं और 9,568 पुरुष शामिल थे। परीक्षा के दौरान 15 से 95 वर्ष तक के शिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बिलासपुर केंद्रीय जेल में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 137 बंदियों ने परीक्षा दी। जो बंदी कभी अंगूठा लगाकर जेल में दाखिल हुए थे, वे अब हस्ताक्षर करना सीख चुके हैं, जिससे उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी झलक रही थी। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए निरीक्षण दल का गठन किया गया था। भारत सरकार के विशेष ऑब्जर्वर शिवा श्रीवास्तव ने परीक्षा केंद्रों और केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया।