बिलासपुर

Bilaspur News: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की 110 वीं आमसभा का आयोजन, इतने किसानों को मिला 933.41 करोड़ का ऋण

Chhattisgarh News: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर में 110 वीं आमसभा का आयोजन बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

less than 1 minute read

Bilaspur News: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर में 110 वीं आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता प्राधिकृत अधिकारी कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने की। उन्होंने बताया कि 1915 में स्थापित बैंक की 58 शाखाएं सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि बैंक की शाखाएं बिलासपुर, मुंगेली, जीपीएम, कोरबा, जांजगीर और सक्ती जिलों में फैली हुई हैं। वर्ष 2023-24 में बैंक के अंतर्गत आने वाली समितियों की संख्या 430 है और इसकी कुल अंश पूंजी 119.52 करोड़ रुपए है। कलेक्टर ने कहा कि बैंक ने इस वर्ष 221852 कृषकों को 933.41 करोड़ रुपए का अल्पकालीन फसल ऋण उपलब्ध कराया है। सभा में बैंक के सीईओ सुनील सोढ़ी ने बैंक के वित्तीय आंकड़ों की जानकारी दी। सभा में द्वारिका सोनी, तरु तिवारी और राकेश शुक्ला शामिल थे।

किसान 24 एटीएम से निकाल सकते हैं राशि

बैंक के क्षेत्र में 24 एटीएम मशीनें स्थापित हैं और किसानों की सुविधाओं के लिए केसीसी ऋ ण, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य और उद्यानिकी के विकास के लिए उपलब्ध हैं। समितियों का कम्प्यूटरीकरण भी किया जा रहा है, और माइक्रो एटीएम की सुविधा भी शुरू की जा रही है। प्राधिकृत अधिकारी ने अंत में राज्य के मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, और अन्य संबंधित विभागों का आभार व्यक्त किया। यह सभा बैंक की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

Published on:
21 Sept 2024 04:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर