बिलासपुर

चमत्कारी है बिलासपुर का यह तालाब, स्नान करने से दूर हो जाती है खुजली समेत कई बीमारियां, आज लगेगा आस्था का मेला

Bilaspur News: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा के अवसर पर समीपस्थ ग्राम सागर स्थित सागर मैया सरोवर परिसर में बुधवार को एक दिवसीय मेला लगेगा।

less than 1 minute read

Bilaspur News: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा के अवसर पर समीपस्थ ग्राम सागर स्थित सागर मैया सरोवर परिसर में बुधवार को एक दिवसीय मेला लगेगा। यहां सुबह से ही हजारों की संख्या में भक्त स्नान करने के लिए पहुंचेगे और पवित्र स्नान के बाद मेले का भी आनंद उठाएंगे।

माघी पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम सागर के सागर मैया में सुबह से ही पुण्य सरोवर सागर मैया में स्नान के लिए भक्तों का ताता लगना शुरू जाएगा। सुबह 10 महाआरती में हजारों की संख्या में भक्त भाग लेकर पुण्य के भागीदार बनेंगे।धार्मिक मान्यता के अनुसार सागर मैया पुण्य सरोवर में स्नान मात्र से ही दाग, खाज एवं खुजली सहित विभिन्न व्याधियां अपने-आप ही दूर हो जाती हैं। यहां हर माघी पूर्णिमा में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जहां बच्चों से लेकर युवा एवं बुजुर्ग भी सागर मैया में स्नान कर मेले का आनंद उठाते हैं। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले एवं खाद्य सामग्री के ठेले बड़ी संख्या में लगाए जाते हैं।

आयोजन को सफल बनाने में जुटे सभी ग्रामवासी

मेले के संचालन एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कुरेली दिनेश शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम कौशिक,पूर्व सरपंच प्रमोद शर्मा,कृष्ण कुमार कौशिक,दशरथ लाल पांडेय, कुणाल शर्मा, राहुल पांडेय, अभिनव उपाध्याय, ब्रह्मानंद मिश्रा, लाखासर समिति अध्यक्ष यशवंत दुबे,मूलचंद पटेल,पूर्व सरपंच अमित साहू,रामचरण वस्त्रकार, लच्छी श्रीवास,नरेश श्रीवास,घनश्याम छेदाम, रामेश्वर साहू, जमुना करुणे, अनिल यादव, जितेन्द्र शर्मा, किशोर सागर, रामकुमार पांडेय,मनोज साहू, सुखदेव सूर्यवंशी, शरत गंधर्व, सुरेश यादव, लक्ष्मी साहू, चैतराम अनुरागी, परमेश्वर केवर्त, रामचरण यादव, रामभजन साहू, राजेश विश्वकर्मा, विद्यानंद कुर्रे, जितेंद्र सप्रे सहित ग्राम के पंचगण एवं ग्रामवासी जुटे हुए हैं।

Published on:
12 Feb 2025 02:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर