बिलासपुर

CG Fire News: बारदाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो घंटे की देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम… मची अफरा-तफरी

Fire Incident In Bilaspur: बिलासपुर तोरवा स्थित गोदाम में रविवार की शाम आग लग गई। इसकी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर देर रात काबू पा लिया है। तब तक लाखों रुपये का बारदाना और फर्नीचर आग की चपेट में आकर राख हो...

2 min read

CG Fire News: बिलासपुर देवरीखुर्द क्षेत्र स्थित फाल सीलिंग के एक बड़े गोदाम में रविवार रात करीब 8 बजे भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही तोरवा थाने के प्रभारी राहुल तिवारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जब तक ब्रिगेड पहुंचती गोदाम का सारा सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात है।

मिली जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द क्षेत्र में एक फाल सीलिंग का गोदाम है। रविवार को रात करीब 8 बजे यहां से अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिसे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, लोगों ने अपने से आग बुझाने का प्रयास किया, पर कोई (CG Fire News) फायदा नहीं हुआ। इसी बीच तोरवा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस पर थाना प्रभारी राहुल तिवारी स्वयं अपनी टीम के साथ पहुंच गए। साथ ही फायर ब्रिगेड को तत्काल आने कहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फॉल सीलिंग के गोदाम में लगी भीषण आग की लपटों की ऊंचाई काफी ज्यादा होने की वजह से हेमूनगर ओवर ब्रिज से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। लोग दहशत में थे।

देर से पहुंची फायर ब्रिगेड

रात करीब 8 बजे आग लग चुकी थी। फायर ब्रिगेड बुलाने पुलिस अधिकारी जुगत लगाते रहे, लेकिन फायर ब्रिगेड काफी देर बाद घटना स्थल पहुंची। इस लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों ने निगम के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। बहरहाल घंटों मशक्कत के बाद रात 12 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

CG Fire News: कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

गोदाम में आग लगने की वजह अज्ञात है। अभी तक यह आंकलन नहीं हो पाया है कि इससे कितना नुकसान हुआ है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

Published on:
23 Sept 2024 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर