
Chhattisgarh Incident: दुर्ग जेवरा थाना अंतर्गत नमन फूड प्रोसेस राइस मिल में मंगलवार को अलसुबह 6 बजे अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल दल ने 12 घंटे मशक्कत कर आग बुझाई। आग बुझाने के लिए मिल की दिवार को जेसीबी से गिराना पड़ा। इस आगजनी में मिल मालिक को काफी नुकसान हुआ है।
जिला अग्निशमन विभाग के कमांडेंट ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना मिली। तत्काल मौके पर दमकल दल पहुंचा। देखा तो आग पूरी तरह से फैल गई थी। चार गाड़ियों को भेजा गया। दल ने दरवाजा को तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
राइसमिल में बारदाना और धान रखा था। आग इतनी भीषण थी कि बुझाने में दमकल दल को दिक्कत हो रही थी। अतत: जेसीबी बुलाया गया। राइसमिल की दिवार को तोड़ा गया। इसके बाद आग बुझाना शुरु किया। करीब 80 टैकर पानी फेका गया। 12 घंटे दमकल दल मशक्कत करता रहा। तब जाकर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग को बुझा लिया गया।
जेवरा चौकी प्रभारी ने बताया कि राइस मिल बंद थी। आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन प्रथमदृष्टि में शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। मिल में रखे बारदान, धान और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
Published on:
18 Sept 2024 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
