
बिलासपुर तारबाहर थाना क्षेत्र के ओमिगोस बार में पुलिस के आरक्षक की पिटाई और हत्याकांड जैसे वारदातों के बाद नाराज पुलिस अधीक्षक ने तारबाहर टीआई गोपाल सतपथी को हटा दिया है। उनकी जगह पूर्व में तारबाहर में पदस्थ रह चुके जेपी गुप्ता को तारबाहर थाने का नया टीआई बना कर भेजा गया है। दरअसल रविवार को देर रात तक तारबाहर थाना क्षेत्र का ओमिगोज बार खुला हुआ था। यहां पुलिस विभाग के एमटीओ चालक धनेश साहू से बाउंसरों ने मारपीट की थी। इस मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
बता दें कि ओमिगोस बार में पुलिस के आरक्षक की पिटाई की घटना ने एसपी का गुस्सा और भड़का दिया। खाकी की पिटाई हो तो कानून व्यवस्था की स्थिति और पुलिस की अपराधियों पर दबाव को सहजता के साथ देखा और परखा जा सकता है। नियमों को ताक पर रख चल रहे बार के बाउंसरों ने अपने नियम बताए और आरक्षक की पिटाई कर दी। दरअसल कांस्टेबल सिविल ड्रेस में गया था।
बाउंसर उसे पहचान नहीं पाए। पिटाई के बाद खुलासा हुआ कि बाउंसरों ने जिसकी पिटाई की वह सिविल लाइन थाने का आरक्षक निकला। इस घटना के बाद नाराज एसपी ने टीआई सतपथी को लाइन अटैच की सजा देते हुए जेपी गुप्ता तारबाहर थाना का टीआई के पद पर पदस्थ कर दिया है। गुप्ता इसके पहले भी तारबाहर थाना में टीआई की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास राहुल चौहान की हत्या का खुलासा 17 दिन में भी नहीं कर पाए थे। इसके साथ ही व्यापार विहार में मारपीट की घटना में शिकायत मिलने के बावजूद भी टीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिससे एसपी नाराज थे।
Updated on:
18 Sept 2024 05:33 pm
Published on:
18 Sept 2024 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
