CG Fraud News: बिलासपुर जिले में नेशनल क्रिकेट टीम में सलेक्शन कराने झांसा देकर एक महिला से 70 लाख रुपए की ठगी करने वाली फरार आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपी दंपती पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नेशनल क्रिकेट टीम में सलेक्शन कराने झांसा देकर एक महिला से 70 लाख रुपए की ठगी करने वाली फरार आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो आरोपी दंपती पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। वेयरहाउस रोड महामाया विहार निवासी राखी खन्ना ने 10 जनवरी 2023 को सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थीं कि उनके पुत्र आकाश खन्ना ने दिसंबर 2021 में प्राइम क्रिकेट अकादमी बंगाली काली मंदिर ग्राउंड तोरवा में ज्वाइन किया था।
CG Fraud News: उसका कोच सन्नी दुआ व डायरेक्टर अंजुल दुआ थी। दोनों पति-पत्नी हैं। उन्होंने नेशनल लेवल पर क्रिकेट टीम में सलेक्शन दिलाने का झांसा देकर उनसे 70 लाख रुपए लिए, जिसे खुशबू सिंह के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराया। इसके बाद भी बच्चे का सलेक्शन नहीं हुआ। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सनी दुआ व अंजुल दुआ को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था।
जबकि जरहाभाठा राजीव चौक निवासी खुशबू सिंह 27 वर्ष फरार हो गई थी। उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। इस बीच तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि खुशबू को जरहाभाटा चौक के आसपास देखा गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। ठगी मामले में पूछताछ करने पर उसने जुर्म करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी आरोपिया के अकाउंट को सीज करा दिया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।