बिलासपुर

CG Murder Case: युवक की हत्या कर नहर किनारे फेंकी लाश, पुलिस ने जताई अवैध संबंध की आशंका

Murder Case: मल्हार चौकी-क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा और मटिया के बीच नहर किनारे युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। युवक के सीने और शरीर पर चोट के निशान थे। इसके साथ ही उसे जलाने की भी कोशिश की गई थी।

less than 1 minute read

CG Murder Case: बिलासपुर मल्हार क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा-मटिया के बीच नहर किनारे युवक की लाश मिली। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने युवक के पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस को शक है कि अवैध संबंधों की आशंका पर हत्या की गई है। युवक के हाथ पर बने फूल के निशान से उसकी पहचान ग्राम करियाताल नेवारी निवासी युवराज सिंह उर्फ बंटी 20 वर्ष के रूप में की गई। इधर युवक के शव मिलने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद करने के बाद घर गया। इसके कुछ देर बाद वह मोबाइल और बाइक को घर पर ही छोड़कर निकल गया था। युवक के घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित थे। सुबह उसके शव मिलने की जानकारी मिली।

हत्या कहीं और, लाश ठिकाने लगाने की कोशिश

प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या किसी और जगह की गई है। उसकी लाश ठिकाने लगाने सुनसान जगह पर लाया गया। हत्यारे शव नहर किनारे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने युवक के जान-पहचान वालों से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है। गांव के लोगों से पूछताछ कर शुक्रवार की रात वह किसके साथ था इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Updated on:
15 Oct 2024 02:10 pm
Published on:
15 Oct 2024 02:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर