7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति को पसंद नहीं था पत्नी का Reels बनाना तो कर दी हत्या, पहले कैंची से चेहरा बिगाड़ा फिर… जानकर कांप उठेगा रूह

Murder News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

3 min read
Google source verification
CG Murder News

CG Murder News: 9 साल की शादी में 3 बच्चे होने के बाद एक पति को पत्नी के चरित्र पर ऐसा संदेह हुआ कि उसे बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया। इस पूरे वाक्ये में मोबाइल की भूमिका आग में घी डालने जैसी रही। पत्नी का फोन पर घंटों बतियाना और सोशल मीडिया पर रील्स डालना पति को इस कदर नागंवार हुआ कि पहले उसने कैंची से पत्नी का चेहरा बिगाड़ा, फिर सिर पर पत्थर पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्तार में है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, गिधपुरी से जुनवानी जाने वाले रास्ते पर सोमवार सुबह 10 बजे के करीब लोगों ने एक महिला की लाश देखी। इसकी पहचान घटना स्थल से महज 4 किमी दूर तेलासी गांव की ज्योति रात्रे (28) के रूप में की गई। फौरन घरवालों को इत्तेला किया गया। डरे-सहमे ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और रोते-बिलखते हुए बहू की शिनात की। 60 साल के ससुर असईदास रात्रे ने बताया, उनके बेटे धीरज रात्रे (CG Murder News) की करीब 9 साल पहले भैंसा पसरा गांव की ज्योति से शादी हुई थी। दोनों को तीन बच्चे हैं। दोनों के बीच चरित्र संदेह को लेकर लड़ाई होती थी।

इन सबके बीच 5 महीने पहले ज्योति बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी। 4 महीने वहां रहकर लौटी, तो दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया। ज्योति ने मायके में अपनी बहनों के साथ बनाए वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे, जिसे देखकर धीरज काफी भड़क उठा था। सोमवार सुबह 9 बजे वह ज्योति को वापस उसके मायके छोड़ने की बात कहकर ही घर से निकला था। 10 बजे कुछ लोग घर आए और बताया कि पत्थर खदान के पास उनके बेटे ने बहू की हत्या कर दी है। सूत्रों की मानें तो शादी के शुरुआती 3-4 सालों तक पति-पत्नी के बीच सब ठीक था। इसके बाद धीरज अचानक ज्योति पर ज्यादा शक करने लगा था।

यह भी पढ़े: Love Affair: बंद कमरे में बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई पत्नी, आपत्तिजनक हालत में देख पति के उड़े होश फिर…

CG Murder News: हत्या के बाद लाश के पास हाथ में कैंची लिए बैठा रहा

पत्नी की हत्या करने के बाद धीरज मौके से फरार नहीं हुआ। लाश के पास ही कैंची पकड़कर बैठा रहा। इधर, कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर पाकर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची। धीरज पुलिस आती देखकर भी नहीं भागा। टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछा कि हत्या कैसे और क्यों की? तो उसने बताया कि उसकी पत्नी घंटों फोन पर बात किया करती थी। सोशल मीडिया वीडियो डालने को लेकर भी काफी विवाद हुआ करता था। बार-बार मना करने के बाद भी ज्योति अपनी आदतों में सुधार लाने के बजाय इसे और बढ़ाती जा रही थी। इसी वजह से उसने हत्या की।

जिस कैंची से हत्या, उसी से कभी दोनों ने घर चलाया था

बताते हैं कि धीरज दर्जी का काम करता है। गांव में ही उसकी एक दुकान है। ज्योति भी यहां काम में उसका हाथ बटाती थी। जिस कैंची में दोनों कभी साथ मिलकर हाथ चलाते हुए परिवार पालते थे, ज्योति का चेहरा बिगाड़ने के लिए धीरज ने उसी कैंची का इस्तेमाल किया। सिर पर मारने के लिए (CG Murder News) वह हथौड़ी भी साथ लाया था।

उसने जिस जगह ज्योति की हत्या की, वह गांव से 4 किमी दूर है। इन सब बातों के मद्देनजर माना जा रहा है कि धीरज ने पहले ही मर्डर की प्लानिंग कर ली थी। हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची और हथौड़ी वह पहले ही दुकान से लाकर बाइक की डिक्की में रख चुका था। हत्या के लिए उसने पत्थर खदान के पास जो जगह चुनी, वह भी ज्यादातर सूनसान रहती है।