बिलासपुर

CG News: सिम्स में इस साल अब तक 10,862 सीटी स्कैन और बायोप्सी की जांच

CG News: बिलासपुर जिले में आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स के रेडियोलॉजी विभाग ने वर्ष 2024 में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

less than 1 minute read

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स के रेडियोलॉजी विभाग ने वर्ष 2024 में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में विभाग ने अब तक 10,862 मरीजों का सीटी स्कैन और सीटी गाइडेड बायोप्सी किया, जिससे कैंसर, ट्यूमर, लकवा, टीबी, अस्थमा, न्यूमोनिया, किडनी रोग और महिलाओं में बांझपन जैसी बीमारियों का पता लगाने में महत्वपूर्ण मदद मिली है।

CG News: 10,862 सीटी स्कैन और बायोप्सी की जांच

CG News: विभाग में रेडियोग्राफर अमरु साहू, गंगाधर चंद्राकर, नीलम लहरे, अवधेश सिदार, राजेश्वरी सिंह कश्यप, यशवंत पटेल, निरंजन केवट, समीक्षा मसीह, साधराम सूर्यवंशी, मनीष सोनी, मनमोहन मरकाम, टीकाराम मतवाले, नरेश खूंटे, हेमलता मरावी, मोनिका साहू, रूपेंद्र पोर्ते, अमित यादव, अमर साय पैकरा, सनत टेकाम, चंद्रप्रकाश राठौर, रामचंद्र कर्ष, निर्मला धीवर, नीलिमा बच्चन और अन्य विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की जा रही है।

सिम्स के रेडियोलॉजी विभाग ने विभिन्न प्रकार की जांचों के माध्यम से मरीजों के उपचार में अहम भूमिका निभाई है। विभाग द्वारा राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में लगभग 1,000 मरीजों का एक्सरे किया गया।

Published on:
08 Nov 2024 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर