CG News: बिलासपुर जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शहर में करीब छह घंटे तक रहे। इस दौरान उन्होंने अरपा-रामसेतु मार्ग सहित 143 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शहर में करीब छह घंटे तक रहे। इस दौरान उन्होंने अरपा-रामसेतु मार्ग सहित 143 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरूण साव भी उनके साथ रहे। वीआईपी मूवमेंट के बावजूद रेत माफिया सक्रिय रहे और रात में टार्च की रोशनी में अरपा का सीना छलनी करते रहे।
CG News: पत्रिका टीम रात 11.30 बजे तुर्काडीह पुल पर पहुंची तो रेत खनन जारी था। पुल के 300 मीटर के दायरे में टार्च की रोशनी में पानी की धार के बीच बारीक रेत की तलाश कर 4 युवक फावड़े से उसे समेट रहे थे। इसी बीच नदी में तीन ट्रैक्टर एक के बाद एक रेत लोड करने के लिए कतार में थी।
किसी को पता न चल जाए, इसलिए रेत खनन की जगह आकर इंजन बंद कर कर दिया। ट्राॅली में रेत लोड होते ही इंजन स्टार्ट कर ट्रैक्टर धड़धड़ाते हुए निकली और नदी तट के सड़क से होते हुए निर्माणाधीन नए कमिश्नर कार्यालय के पास से मेन रोड पर आकर कोनी की ओर चली गई।
खनिज विभाग के अधिकारी अरपा में हो रही अवैध रेत उत्खनन को लेकर गंभीर नहीं है। इस संबंध में उप संचालक दिनेश मिश्रा से उनके मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया। मैसेज भी किया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।