बिलासपुर

CG News: सेंट्रल जेल यह दूसरी मौत, फिर एक कैदी की गई जान, बेटे का रायपुर में चल रहा इलाज

CG News: बिलासपुर जिले में सेंट्रल जेल में फिर हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

less than 1 minute read

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सेंट्रल जेल में फिर हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उधर रायपुर में उसके साथ सजा काट रहे उसके बेटे का इलाज चल रहा है। सप्ताह भर में जेल में यह दूसरी मौत है। मृतक के शव का सिस में पोस्टमार्टम कराया गया। अब कहा जा रहा कि रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।

CG News: रायपुर में चल रहा उसके साथ सजा काट रहे उसके बेटे का इलाज

CG News: रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र निवासी 61 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह कुर्रे और उसके बेटे दीनदयाल को हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दीनदयाल कुर्रे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था, जिसे उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। परिजन के अनुसार उसे लीवर में समस्या है। वहीं उसके पिता धर्मेंद्र सिंह की शनिवार की रात मौत हो गई।

CG News: केंद्रीय जेल बिलासपुर के अधीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया । मृतक का बेटा भी लगभग सप्ताह भर से रायपुर के अस्पताल में भर्ती है। गौरतलब है कि हाल ही में हत्या के आरोप में जेल में बंद कतियापारा के एक और अभियुक्त की सिस में मौत हो गई थी ,तब तबीयत बिगड़ने पर उसे सिस में भर्ती कराने की बात कही गई थी।

Updated on:
04 Nov 2024 12:57 pm
Published on:
04 Nov 2024 12:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर