CG News: बिलासपुर जिले में गुरुवार सुबह खेत में धान की फसल को पानी देने गए किसान पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। घायल को सिम्स में भर्ती कराया गया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरुवार सुबह खेत में धान की फसल को पानी देने गए किसान पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। इस पर किसी तरह भाग कर वह झाड़ियों में छिप गया और अपने मोबाइल से परिजनों को इस की सूचना दी। घायल को सिम्स में भर्ती कराया गया है। मामला तखतपुर क्षेत्र के ग्राम कठमुड़ा का है।
जहां किसान शिव कुमार जायसवाल (47 वर्ष) ने राजू सिंह ठाकुर के खेत को अधिया पर लेकर धान बोया है। गुरुवार सुबह 6 बजे वह खेत में पानी देने गया था। मोटर पंप चालू कर जैसे ही वह वापस लौटा, तभी बाघ ने हमला कर दिया। पंजों के वार से शिव कुमार के सिर और हाथों में गंभीर चोटें आईं। झाड़ियों में छिपकर उसने किसी तरह जान बचाई। परिजनों की मदद से उसे तखतपुर सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया है।