
CG Crime: छत्तीसगढ़ के बलोदबाज़ार जिले के पलारी कोदवा गांव से मानवता को ही शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां रायपुर-बलौदाबाजार मेन रोड पर गांव से 30 मीटर दूर नहर किनारे झाड़ियों में बच्ची का शव मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका जन्म 1-2 माह के भीतर हुआ है।
अब तक बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है। लाश गुलाबी रंग के कपड़े में लपेटकर झाड़ियों के बीच रखी गई थी। मां-पिता ने ये भी नहीं सोचा कि चीटियां और कीड़े-मकोड़े लाश नोच सकते हैं। हरी झाड़ियों के बीच साफ गुलाबी रंग के कपड़े ने राहगीरों का ध्यान खींचा। लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। थाने से पहुंची टीम ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच भी शुरू कर दी है।
Updated on:
26 Nov 2024 12:21 pm
Published on:
26 Nov 2024 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
