CG Open School Exam 2025: बिलासपुर जिले में ओपन परीक्षा में एडमिशन दिलाकर पास और फर्स्ट डिवीजन का झांसा देकर पैसा ऐंठने का मामला सामने आया है।
CG Open School Exam 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ओपन परीक्षा में एडमिशन दिलाकर पास और फर्स्ट डिवीजन का झांसा देकर पैसा ऐंठने का मामला सामने आया है। इसे लेकर शुक्रवार को कुछ छात्रों ने नेशनल एकेडमी की संचालिका के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। बतादें कि पैसे लेकर पास कराने के दावे का वीडियो भी सामने आया है।
परीक्षा में पैसे लेकर पास कराने का झांसा देने का मामला आए दिन सामने आता है ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में आया है जहां शहर के कुदुदंड इलाके में नेशनल एकेडमी का संचालन करने वाली डायरेक्टर सीमा चंद्रवंशी का एक वीडियो छात्रों ने जारी किया है। इसमें वह 5000 रुपए लेकर एक पेपर में पास कराने और 6000 रुपए लेकर अच्छा ग्रेड दिलाने का दावा कर रही है। छात्रों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत भी दर्ज कराई है।