बिलासपुर

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आज भी तेज आंधी के साथ गिरेगा पानी, जानें IMD का ताजा अपडेट

CG Weather Update: प्रदेश में आने वाले दो दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना (CG Weather Update) नहीं है। इस बीच कहीं हल्‍की तो कहीं मध्‍यम बारिश हो सकती है।

2 min read

CG Weather Update: बिलासपुर जिले में मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक तेज धूप रही। उसके बाद शाम 4 बजे तक धूपछांव और फिर शाम 5 बजते-बजते तेज हवाओं के साथ काली घटाएं छा गईं, देाते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तेज बारिश के बाद रात में रह-रह कर बूंदाबांदी का क्रम बना रहा। इससे अप्रैल की गर्मी से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। पिछले तीन दिन से मौसम में उतार-चढा़व की स्थिति बनी हुई है। रविवार व सोमवार को शहर में धूपछांव के बीच बूंदाबांदी हुई थी।

मंगलवार को सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक तो कड़ी धूप रही, जिसकी वजह से बाहर निकलने पर लाेंगों के पसीेने छूटते रहे। शाम 4 बजे मौसम ने करवट ली। आसमान में बादल छाने लगे। धूप-छांव का क्रम बना। शाम 5 बजते-बजते काली घटाएं छां गई। तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।

शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच शहर में अलग-अलग समय झमाझम बारिश हुई। उसके बाद रह-रह की बूंदाबांदी देर रात तक होती रही। मौसम का मिजाज कुछ इस कदर बना पड़ा, मानों वर्षा ऋतु आ गई हो। लोगों को अप्रैल माह में बारिश व ठंड के मौसम का साथ-साथ अहसास हुआ।

मौसम के बदलाव के चलते सर्दी-खांसी, बुखार के बढ़े मरीज

अप्रैल में तेज गर्मी के बीच पिछले तीन दिन से रह-रह कर हो रही बारिश की वजह से अधिकमत तापमान में गिरावट आ गई है। तीन दिन पहले तक जहां सप्ताह भर 42-43 डिग्री सेल्सियस के बीच अधिकतम तापमान था, मौसम में बदलाव की वजह से 35 डिग्री तक पहुंच गया है।

इस बदलाव से लोगों को गर्मी से तो जरूर राहत मिली है, पर मौसमी बीमारी भी बढ़ी है। ज्यादातर लोग सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। इनकी भीड़ अस्पतालों में नजर आ रही है। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे मौसम में लोग भीगने से बचें। साथ ही हल्का सुपाच्य भोजन करें। कड़ी धूप में निकलने से बचें।

CG Weather Update: अगले दो दिनों में कैसा रहेगा मौसम का पूर्वानुमान

प्रदेश में आने वाले दो दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना (CG Weather Update) नहीं है। इस बीच कहीं हल्‍की तो कहीं मध्‍यम बारिश हो सकती है। इस बीच करीब 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। दो दिनों के बाद फिर हवा की गति बढ़ने की संभावना है और यह गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।

आगामी दो दिन में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में जिले में कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी और आंशिक बादल छाए रहेंगे। जबकि आगामी दो दिन में ही अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान भी है।

Published on:
30 Apr 2025 11:31 am
Also Read
View All

अगली खबर