Bilaspur News: बिलासपुर की एक नन्ही सी बच्ची ने अपनी कम उम्र में ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। नन्हीं बच्ची के नाम एक से बढ़कर अवॉर्ड दर्ज है।
Chhattisgarh News: बिलासपुर व्यापार विहार स्थित नगर निगम कॉलोनी में रहने वाले कुरैशी परिवार की बेटी इरजा कुरैशी ने एक साल की उम्र में कई अहम रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। परिवार की जागरुकता के कारण इरजा ने शासन की तमाम योजनाओं का लाभ उठाया है।
अब तक उसने 42 प्रकार के प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं, जिनमें आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, पासपोर्ट, पेन कार्ड, और आंगनबाड़ी योजना जैसे दस्तावेज शामिल हैं। इस नन्ही बच्ची के नाम तीन विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। इरजा कुरैशी के दादा फरीद कुरैशी और दादी आशिया कुरैशी ने कहा कि उनका परिवार की जागरूकता के कारण ही उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का सही समय पर लाभ उठाया।
इरजा के जीवन की शुरुआत में ही तीन विश्व रिकॉर्ड बुक में नाम जुड़ चुका है। 1 मिनट में 102 बार जंपिंग कर बच्ची ने पिछले 72 बार के जंपिंग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विश्व रिकॉर्ड में अपनी जगह बना ली है। इसी तरह विभिन्न पहचान पत्रों में 42 तरह के पहचान पत्र जो शासन द्वारा प्रदान किए जाते हैं इस बच्ची के नाम पर दर्ज हैं। 42 तरह के प्रमाण पत्र बनवाकर परिवार ने इस छोटी सी उम्र में इसका विश्व कीर्तिमान बनवा दिया है। इस तरह का रिकॉर्ड पुराने किसी बच्चे के नाम पर 27 प्रमाण पत्रों का था।
कलाम इंटरनेशनल विश्व स्तरीय बैच, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, कप,जर्सी, पहचान पत्र प्रदान किया गया है। इरजा के नाम पर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड आफ इंडिया, कलाम वर्ल्ड रिकॉर्ड इंटरनल, ज़खी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, चेतन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, किंग बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है।