Bilaspur News: पूर्व विधायक शैलेश पांडे को धमकी दिए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एसपी रजनेश सिंह से मिला और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
CG News: पूर्व विधायक शैलेश पांडे को धमकी दिए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एसपी रजनेश सिंह से मिला और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को धमकाना लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती है और प्रशासन को इस पर त्वरित व निर्णायक क़दम उठाना चाहिए।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि यदि पूर्व विधायक जैसे वरिष्ठ नेता को धमकाया जा रहा है, तो आम जनता की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने मांग की कि दोषी व्यक्ति की तत्काल पहचान कर उसे गिरफ़्तार किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। प्रतिनिधिमंडल में शहर अध्यक्ष विजय पांडे, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक रश्मि सिंह, कांग्रेस नेता सियाराम कौशिक, ऋषि पांडे, नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप, रामा बघेल, मोहन श्रीवास आदि शामिल थे।
सकरी टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि पूर्व विधायक शैलेश पांडे को जिस नंबर से फ़ोन आया था उस नंबर की साइबर सेल से जांच कराई जा रही है। ट्रेसिंग के माध्यम से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। मामले में तेज़ी से जांच की जा रही है।