बिलासपुर

Dengue Case in CG: स्वाइन फ्लू, कोरोना के बाद अब डेंगू ने दी दस्तक, इस जिले में मिले 2 नए मरीज, हड़कंप

CG Health Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून सीजन में लगातार बीमारियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कई जिलों में स्वाइन फ्लू से लोगों की मौत हो रही है। वहीं दूसरी ओर डेंगू भी दहशत फैला रहा है।

2 min read

Dengue Case in CG: बिलासपुर जिले में डायरिया मलेरिया स्वाइन फ्लू कोरोना के बाद डेंगू ने भी दस्तक दे दिया है। रविवार को कोटा क्षेत्र में इसके दो मरीज मिले। इसमें एक मरीज को अपोलो तो दूसरे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि कोटा ब्लॉक में ही मलेरिया की शुरुआत हुई थी, इससे चार लोगों की मौत भी हो गई थी। अब डेंगू के मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, क्योंकि डेंगू मलेरिया से भी ज्यादा खतरनाक होता है।

बहरहाल इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व मितानिनों को घर-घर जाकर डेंगू, मलेरिया के संदिग्ध मरीजों की जांच कर प्राथमिक उपचार करने (Dengue Case in CG) के साथ ही अस्पतालों में भर्ती करने कहा गया है।

स्वाइन फ्लू के फिर तीन नए मरीज मिले

इधर स्वाइन फ्लू का प्रकोप थामने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को तिफरा, तेलीपारा व मस्तूरी क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के एक-एक संक्रमित सहित कुल तीन नए मरीज मिले। सभी कोबसिस में भर्ती कराया गया है। बता दें कि शनिवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मिले थे, इनसे जुड़े लोगों की कांटेक्ट ड्रेसिंग की जा रही है। जबकि स्वाइन फ्लू के वर्तमान में 15 एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में चल रहा है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

1. फिर मिले स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज

बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

2. प्रदेश में स्वाइन फ्लू का बढ़ता प्रकोप

प्रदेश में लगातार मौत की घंटी बज रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। बिलासपुर​ जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

3. एक माह में मिले 20 से ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक माह में 20 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं, जिसको लेकर बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

Published on:
26 Aug 2024 12:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर