बिलासपुर

Indian Railway: रेल यात्री ध्यान दें.. इन 10 ट्रेनों का स्टॉपेज बदला, रेलवे ने जारी की सूची, देखें नाम

Indian Railway: रेल यात्रियों ने अचानक से 10 ट्रेनों का स्टॉपेज बदल दिया है। रेलवे ने सूची जारी कर यात्रियों को सतर्क किया है। साथ ही स्टॉपेज बदलने की वजह भी बताई है…

less than 1 minute read

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर निकलकर सामने आई हैं। इस बार 10 ट्रेनों के स्टॉपेज बदल गए हैं। इनमें कई एक्सप्रेस शामिल है। ऐसे में सफर से पहले जानना जरूरी है कि कौन से ट्रेनों का स्टॉपेज बदला है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। सूची के साथ स्टॉपेज बदलने की वजह भी बताई है।

Indian Railway: इस वजह से बदला गया स्टॉपेज

पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल अंतर्गत सूरत रेलवे स्टेशन में जारी विकास कार्यों के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसके तहत अब इन ट्रेनों का ठहराव सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर किया गया है।

देखें ट्रेनों के नाम

रेल प्रशासन ने जानकारी दी है कि 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्स., 12905 पोरबंदर -शालीमार एक्स., 22905 ओखा -शालीमार एक्स., 12949 पोरबंदर -संतरागाछी एक्स., 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्स., 22906 शालीमार -ओखा एक्स., 12950 सांतरागाछी -पोरबंदर एक्स. और 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्स. ट्रेनों का ठहराव अब सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर होगा। इसके साथ ही, 7 अप्रैल से गाड़ी संया 13426 सूरत -मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस अब उधना से प्रारंभ होगी।

Updated on:
10 Apr 2025 05:28 pm
Published on:
08 Apr 2025 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर