13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: रेल यात्रियों को फिर से होगी परेशानी, दुर्ग से गुजरने वाली 28 ट्रेनें रहेगी रद्द,

Indian Railway: रेलवे ने मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस को 14 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। पहले इस गाड़ी को 11 से 23 अप्रैल तक रेलवे ने रद्द करने की घोषणा की थी।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Apr 05, 2025

Indian Railway: रेल यात्रियों को फिर से होगी परेशानी, दुर्ग से गुजरने वाली 28 ट्रेनें रहेगी रद्द,

Indian Railway: इस माह दुर्ग रेलवे स्टेशन के ठहराव वाली 28 ट्रेनों को रेलवे ने अलग-अलग दिन रद्द कर दिया है। वहीं बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़- झारसुगुड़ा सेक्शन में कोरतरयिा रेलवे स्टेशन में चौथी लाइन के कनेक्टिविटी के साथ विद्युतीकृत का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Train Cancel: 15 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी ये 8 ट्रेनें, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, फटाफट देखें LIST

इसके लिए रेलवे ने मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस को 14 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। पहले इस गाड़ी को 11 से 23 अप्रैल तक रेलवे ने रद्द करने की घोषणा की थी। लेकिन इसमें संशोधन करते हुए 13 से 26 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला लिया है।

जानिए कौन सी ट्रेन कब-कब रहेगी रद्द

24 अप्रैल एवं 1 मई को दुर्ग-नौतनवा, 26 अप्रैल एवं 3 मई को नौतनवा-दुर्ग, 25 अप्रैल एवं 3 मई को दुर्ग-नौतनवा, 27 अप्रैल एवं 5 मई को नौतनवा-दुर्ग, 10 से 23 अप्रैल तक टाटानगर-बिलासपुर, 11 से 24 अप्रेल तक बिलासपुर-टाटानगर, 11 से 24 अप्रेल तक टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी), 11 से 24 अप्रैल तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर, 11, 15, 18, 22 व 25 अप्रैल को दरभंगा-सिकंदराबाद, 8, 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल को सिकंदराबाद-दरभंगा, 12 व 19 अप्रैल को संतरागाछी-पुणे, 14 व 21 अप्रैल को पुणे-संतरागाछी-पुणे, 11 व 18 अप्रैल को हावड़ा-मुंबई, 13 व 20 अप्रैल को मुंबई-हावड़ा, 9, 10, 16 व 17 अप्रैल को एलटीटी-शालीमार, 11, 12, 18 व 19 अप्रैल को शालीमार-एलटीटी, 10 व 17 अप्रैल को हावड़ा-साईंनगर शिरडी, 12 व 19 अप्रैल को साईंनगर शिरडी-हावड़ा, 11, 12, 18 व 19 अप्रैल को हटिया-एलटीटी, 13, 14, 20 व 21 अप्रैल को एलटीटी-हटिया, 11 व 24 अप्रैल को पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द, 11 व 24 अप्रैल को हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द, 11 व 24 अप्रैल को मुंबई-हावड़ा गीतांजली, 11 व 24 अप्रैल को हावड़ा-मुंबई गीतांजली, 9, 10, 16 व 17 अप्रैल को पोरबंदर-शालीमार, 11, 12, 18 व 19 अप्रैल को शालीमार-पोरबंदर, 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 व 22 अप्रैल को एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 व 24 अप्रैल को शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी।