
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आमानाका रेलवे अंडरब्रिज राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस ब्रिज को जनता की सुविधा के लिए बनाया गया है, लेकिन जलभराव के चलते लोगों को काफी असुविधा हो रही है।

यहां पर करीब घुटनेभर पानी भरा हुआ है। इसकी निकासी नहीं हो पा रही है। हावड़ा-मुंबई रूट पर बने इस आमानाका अंडरब्रिज पर सीपेज की समस्या बनी हुई है।

इस ब्रिज की सड़क की दीवार और रोड़ से पानी रिसता रहता है। सीपेज अधिक होने से सड़क तो पहले से खराब होने लगी है। वहीं दीवार की हालत भी खराब है। जलभराव के बीच लोगों को ब्रिज पार करना पड़ा रहा है।