बिलासपुर

Kharmas 2025:  मार्च में कब से शुरू होने जा रहा है खरमास? नोट करें अगले 2 महीने के विवाह मुहूर्त

Kharmas 2025: मंडप सजने लगे हैं। 12 मार्च तक विवाह के 29 मुहूर्त हैं। इसके बाद से फिर खरमास लगने के चलते विवाह थम जाएंगे।

2 min read

Kharmas 2025: मंडप सजने लगे हैं। 12 मार्च तक विवाह के 29 मुहूर्त हैं। इसके बाद से फिर खरमास लगने के चलते विवाह थम जाएंगे। इसके चलते विवाह समारोह के लिए शहर के मैरिज गार्डन, बारातघर व होटलों में बुकिंग जोरों पर चल रही है। टैंट, बैंड व अन्य जरूरी चीजों के लिए भी बुकिंग की जा रही है। विवाह की खरीदारी का दौर भी शुरू हो गया है।

विवाह मुहूर्त

जनवरी -17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी
फरवरी - 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25
मार्च -1, 2, 6, 7 और 12 मार्च

मार्च से फिर लगेगा खरमास

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार फिलहाल सूर्य देव मकर राशि में हैं। सूर्य देव 14 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। अत: 14 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक खरमास रहेगा। इस दौरान एक माह तक खरमास के चलते विवाह नहीं होंगे।

अच्छी हो रही बुकिंग

मैरिज गार्डन, बारातघर के संचालकों के अनुसार 16 जनवरी से आरभ हुए विवाहों के आयोजन के लिए शहर के मैरिज गार्डन और मैरिज हाल तैयार हैं। 16 जनवरी से 12 मार्च के बीच इन मैरिज गार्डन व बारातघरो को अभी तक एक हजार से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं।

बदलते मौसम…..

बदलते मौसम के कारण बारिश की आशंका को देखते हुए मैरिज गार्डनों की विद्युत साज-सज्जा व आर्टिफिशियल फूलों से सजावट की जा रही है। इसके साथ ही लोगों ने बारिश के लिहाज से मैरिज गार्डनों की सजावट कराने के आर्डर दिए हैं। विवाह समारोह के दिन बारिश होने पर भी लोगों को मनचाही स्टेज की सजावट मिल जाएंगी। टेंट हाउस संचालकों ने बताया कि फिलहाल वाटर प्रूफ टेंट की डिमांड अधिक है। टेंट, डीजे, लाइट, कैटरर्स का कारोबार बढ़ा है। कैटरर्स को पहले की तुलना में अधिक ऑर्डर मिले हैं।

Published on:
19 Jan 2025 12:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर