Crime News: बिलासपुर तालापारा मिनी बस्ती में शनिवार रात दो परिवारों के बीच पुराने विवाद को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।
CG Crime News: बिलासपुर तालापारा मिनी बस्ती में शनिवार रात दो परिवारों के बीच पुराने विवाद को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान हुई चाकूबाजी की घटना में 17 वर्षीय सुमित बांधे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सिविल लाइन थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील बांधे और सूरज भास्कर के परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। शनिवार की रात यह विवाद अचानक भड़क गया और मारपीट के दौरान एक पक्ष की ओर से चाकू से हमला कर दिया गया। इसी हमले में नाबालिग सुमित को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने एहतियातन इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती की है। फिलहाल पुलिस ने दोनों परिवारों के सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, एक फरार है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली दुर्गा चतुर्वेदी ने अपनी बेटी के पति निलेश किशन हरनकाल पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रार्थिया का कहना है कि उनकी मंझली बेटी वर्षा ने निलेश से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से निलेश लगातार फोन कॉल और मैसेज कर पूरे परिवार को अश्लील गालियां देता है और अन्य बेटियों को भी धमकाता है। आरोपी ने कहा कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो वह आकर जान से मार देगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।